scorecardresearch

Paheli: क्या है इस नीले कुंड की पहेली, जिसमें नहाने भर से हो जाता है चर्म रोग ठीक

ये पहेली पहाड़ की पथरीली चट्टानों के अंदर बीचो-बीच बने पानी के एक कुंड की है. इसके बारे में कोई नहीं जानता है कि ये पानी कुंड बना कैसे है. इसे लेकर भी एक पहेली है. यहां तक कि ये पानी का कुंड बनवाया किसने है ये भी कोई नहीं जानता है. कुंड के पानी का रंग समुद्री पानी की तरह नीला है लेकिन इसके पीछे का कारण किसी को नहीं पता है. कहते हैं कि इस कुंड में नहाने भर से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं. ये नीला कुंड पूरी दुनिया में भीमकुंड नाम से प्रसिद्ध है.

This puzzle is of a pool of water built in the middle of the rocky rocks of the mountain. No one knows about how this water tank was made. There is a riddle about this too. Even no one knows who built this water tank.