कोरोना की दो लहरों से जूझने के बाद देश की इकोनॉमी में सुधार दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमानों के मुताबिक, साल 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, अगले साल यानी साल 2022 में 8.5 फीसदी की दर से इसमें वृद्धि का अनुमान है. इस आंकड़े और अनुमान का सीधा सा मतलब ये है कि कोरोना काल में कमजोर हुई भारतीय अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर आ रही है बल्कि सरपट दौड़ने लगी है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
According to the latest projections of the International Monetary Fund, India's economy is expected to grow by 9.5 per cent in 2021 and 8.5 per cent in 2022. Watch this report to know more.