scorecardresearch

कश्मीर की बेटी का कमाल, 4 दिन NASA में बिताएंगी धरा, देखें

जम्मू कश्मीर के उधमपुर की धरा ने नेशनल स्पेस साइंस कॉन्टेस्ट में जीत दर्ज की है. इस जीत ने उसे अपने सपनों के साकार करने का मौका दे दिया है. कॉन्टेस्ट जीतने के बाद धरा को अमेरिका जाने का मौका मिल रहा है. 11 दिन के अमेरिका दौरे के दौरान वो 4 दिन NASA में बिताएंगी. उधमपुर जिले से 24 छात्रों ने परीक्षा दी थी लेकिन कामयाबी धरा को मिली. नासा दौरे के दौरान धरा वैज्ञानिकों से मिलेंगी. धरा ब्रह्मऋषि बावरा स्कूल में पढ़ती हैं. धरा की ये कामयाबी नए कश्मीर की नई तस्वीर हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

A class 11 student of Jammu and Kashmir Dhara Mahajan is all set to fly to the United States for 11 days trip. She will spend four days at the National Aeronautics and Space Administration (NASA) where she will get a chance to interact with NASA astronauts. Watch this report.