फेक न्यूज के खिलाफ केंद्र सरकार ने सबसे बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की है. केंद्र सरकार ने देश विरोधी कंटेंट परोसने के आरोप में 20 यूट्यूब चैनलों और 2 वेबसाइट पर बैन लगाया है. खुफिया एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लंबी जांच प्रक्रिया के बाद ये एक्शन लिया है.माना जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अब केंद्र सरकार सख्त एक्शन के मोड में आ गई है.
The central government has done the biggest digital strike against fake news. The central government has banned 20 YouTube channels and 2 websites for serving anti-national content. It is believed that the central government has now come into the mode of strict action against anti-national activities.