scorecardresearch

JEE Advanced के टॉपर Mridul Agarwal ने बताया कैसे की तैयारी, देखें

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे आ गए हैं और जयपुर के मृदुल अग्रवाल जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया टॉपर हैं. परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा हासिल किया गया उच्चतम स्कोर है. लड़कियों में दिल्ली क्षेत्र की ही काव्या चोपड़ा टॉपर बनी हैं. आपको बता दें कि जेईई मेन्स में कामयाब होने वाले छात्र ही आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठते हैं. गुड न्यूज टुडे से बाचतीत में मृदुल ने क्या कुछ कहा, देखें.

JEE-Advanced results were announced on Friday. Jaipur's Mridul Agarwal has topped the IIT entrance exam. Agarwal scored 348 out of 360 marks in the Joint Entrance Exam-Advanced. See what Mridul said during an interaction with GNT.