देश में ओमिक्रॉन के आंकड़े 500 के करीब हैं. हालात पर काबू पाने के लिए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा. इन राज्यों के अलावा असम, कर्नाटक, तेलंगाना और राजस्थान में भी नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा. देखें गुड नाइट.
Omicron's figures in the country are close to 500. To control the situation, many state governments have announced many restrictions including a night curfew. Uttar Pradesh, Maharashtra, Haryana, Gujarat, and Madhya Pradesh has imposed night curfew. At the same time, a night curfew will be implemented in Delhi from Monday. Apart from these states, a night curfew will also be implemented in Assam, Karnataka, Telangana, and Rajasthan.