scorecardresearch

आज भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना

Vladimir Putin India Visit: आज रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता में रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा और तकनीक के अहम क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है.कोरोना काल में पुतिन के भारत दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.भले ये दौरा कुछ ही घंटों का होगा लेकिन इसके परिणाम काफी साकारात्मक होने की उम्मीद है.

Russian President Vladimir Putin is visiting India today. The summit between Prime Minister Narendra Modi and President Vladimir Putin is likely to sign several agreements to strengthen cooperation in key areas of defense, trade and investment, energy, and technology.