एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारतीय वायुसेना के 27वें प्रमुख के तौर पर अपना चार्ज संभाल लिया है. वीआर चौधरी का 39 साल लंबा करियर है. वे 1982 में वायुसेना में शामिल हुए थे और फाइटर-स्ट्रीम से ताल्लुक रखते हैं. वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं. पिछले साल पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर जब चीन के साथ विवाद हुआ था, तब वे वायुसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ थे. वायुसेना प्रमुख बनने के बाद आज पहली बार उन्होंने देश की सुरक्षा और भारत को लेकर कई बातें कहीं. देखिए ये रिपोर्ट.
Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari took over as the chief of Indian Air Force (IAF) in Delhi on Thursday. His predecessor, Air Chief Marshal R K S Bhadauria, retired on Thursday. See what Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari said on security and challenges.