होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा, के स्वरुप में मनाया जाता है - माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. मनु का जन्म भी इसी दिन माना जाता है - कहीं कहीं यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था. इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है. भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है. तांत्रिक मान्यताओं के अनुसार यह आध्यात्मिक पर्व है - इस बार होली 14 मार्च को खेली जायेगी.
भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है. इसके आगमन के पूर्व पुराने संवत्सर को विदाई देने और इसकी नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए "होलिका दहन" किया जाता है. इसको कहीं कहीं पर संवत जलाना भी कहते हैं. इसके पीछे अगर पौराणिक कथाएँ हैं तो वैज्ञानिक मान्यतायें भी हैं ,बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक स्वरुप में होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन में किसी वृक्ष कि शाखा को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी कंडे उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. इसमें छेद वाले गोबर के उपले ,गेंहू की नयी बालियाँ और उबटन जलाया जाता है ताकि वर्ष भर व्यक्ति को आरोग्य कि प्राप्ति हो और उसकी सारी बुरी बलाएँ अग्नि में भस्म हो जायें. लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा के दिन श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था , उनको श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है - इस दिन श्री चैतन्य महाप्रभु की पूजा उपासना भी अत्यंत शुभ फलदायी होती है. इस बार होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा.
दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक ठीक पालन कर पाते हैं और अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है - जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. परन्तु बिना सोचे समझे गलत दान से काफी नुक्सान हो सकता है - अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि व्रत और उपवास का महत्व क्या है. व्रत और उपवास की महिमा क्या है. व्रत और उपवास हमे क्यों रखना चाहिए. ज्योतिष में व्रत और उपवास का क्या महत्व है.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि रंगभरी एकादशी क्या है. रंगभरी एकादशी की महत्व क्या है. रंगभरी एकादशी की महिमा क्या है. रंगभरी एकादशी पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. रंगभरी एकादशी में आंवले की वृक्ष की पूजा का महत्व क्या है.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि अंकों का हमारे जीवन में क्या महत्व है. जन्म की तारीख का दैनिक जीवन पर कितना असर पड़ता है. अंकों का रहस्य क्या है. जन्म की तारीख के अंकों का महत्व कैसे समझे.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शनि के संघर्ष के अंक क्या है. अंक ज्योतिष में शनि का अंक 8 का रहस्य क्या है. शनि का अंक और इसका रहस्य क्या है. शनि के अंकों का हमारे जीवन में क्या महत्व है.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि हमारे जीवन में ज्योतिष अंक का महत्व क्या है. ज्योतिष अंक की क्या महिमा है. ज्योतिषीय अंक हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं. अंक 1 से लेकर 9 का हमारी शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य पर कैसा असर है.
किस्मत कनेक्शन कार्यक्रम में शैलेंद्र पांडे ने जन्म तिथि के आधार पर करियर चुनाव पर दी विशेष जानकारी. हर अंक के लिए उपयुक्त क्षेत्र और सफलता के लिए उपासना के तरीके बताए गए. साथ ही 12 राशियों का दैनिक राशिफल, पंचांग, ग्रहों की स्थिति, लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी शामिल किया गया.
किस्मत कनेक्शन कार्यक्रम में शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि जन्म तिथि के अनुसार किस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं और उनसे बचने के उपाय क्या हैं. साथ ही 12 राशियों का दैनिक राशिफल, पंचांग, ग्रहों की स्थिति, लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी बताया गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार हर अंक की अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं और उनके उपाय बताए गए हैं.
इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि नजर लगना क्या होता है. बुरी नजर के कारण क्या होते हैं. बुरे नजर की हमारे जीवन पर क्या प्रभाव होता है. नज़र दोष का प्रभाव क्या होता है.