scorecardresearch

Astro:शहद के धार्मिक और आयुर्वेदिक प्रयोग क्या हैं और प्रयोग में क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

एक साथ बहुत ज्यादा शहद का प्रयोग नहीं करना चाहिए. शहद का प्रयोग जब भी करें जल के साथ ही करें. सूर्य के नवोदित रहने तक शहद का सेवन सबसे ज्यादा उत्तम होता है. शहद को गर्म करके नहीं खाना चाहिए. शहद को मांस मछली , तेल और गुड आदि गर्म चीज़ों के साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए. जिन लोगों को गरमी की प्रकृति हो उन्हें भी शहद का सेवन नहीं करना चाहिए.