हथेलियों से और उसके रंग से भाग्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकती हैं. सारे ग्रह और ग्रहों की रेखाएं , हथेलियों में ही होते हैं - हथेलियों के रंग से स्वभाव , स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. परन्तु हथेलियों को देखने के लिए सुबह का ही समय सबसे उत्तम होता है , अन्यथा न तो रंग जान पायेंगे , न ही रेखा.