scorecardresearch

Surya Grahan 2025: लगने वाला है सूर्य ग्रहण और Shani भी बदलने वाले हैं चाल, ज्योतिषाचार्यों से जानिए किन राशियों की खुलने वाली किस्मत, क्या-क्या बरतें सावधानियां

चैत्र नवरात्र आने वाले हैं और इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरूआत भी होती है. मगर उससे पहले कुछ बड़ा होने जा रहा है. चैत्र नवरात्र से ठीक पहले लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण. चैत्र नवरात्र से ठीक पहले शनिदेव भी चाल बदलने वाले हैं। 29 मार्च को शनि अमावस्या, शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का महासंयोग बनने जा रहा है. सूर्य की छाया में शनिदेव राशि परिवर्तन करेंगे. माना जा रहा है कि जब-जब शनि राशि बदलते हैं तो सभी राशियों पर इसका शुभ और अशुभ असर पड़ता है.