scorecardresearch

क्या हैं शकुन-अपशकुन और इसके लक्षण ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

हमारे जीवन में घटना वाली घटनाओं के संकेत लगातार किसी न किसी रूप में मिलते रहते हैं. अगर ये संकेत सकारात्मक हैं तो शकुन और अगर नकारात्मक हैं तो अपशकुन होते हैं. रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में भी इसका उल्लेख पाया जाता है. शकुन और अपशकुन कोई शुभ या अशुभ प्रभाव पैदा नहीं करते. ये केवल इस बात की सूचना देते हैं कि उस कार्य में भाग्य आपकी कितनी सहायता करेगा. कभी कभी ये सीधी तरह से घटनाओं के बारे में बताते हैं और कभी कभी अप्रत्यक्ष रूप से.