scorecardresearch

Astro Tips: क्या होते हैं Vakri Grah और वक्री होने का परिणाम क्या होता है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

किस्मत कनेक्शन (Kismat Connection) में आज बात वक्री ग्रह की. ग्रहों की तमाम तरह की स्थितियां होती हैं. इसमें भी ग्रहों की गति के आधार पर मुख्यतः तीन तरह की स्थितियां पायी जाती हैं. मार्गी,वक्री और अतिचारी. ग्रह जब सामान्य गति से भ्रमण करता है तो तो उसको मार्गी कहते हैं. जब तीव्र गति से चलता है तो उसको अतिचारी कहते हैं और जब इसी तीव्रता में वह पीछे की ओर चलने लगता है तो उसको वक्री कहते हैं.