scorecardresearch

Astro Tips: शहद के चमत्कारी ज्योतिषीय प्रयोग क्या हैं ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

किस्मत कनेक्शन (Kismat Connection) में आज बात शहद (Honey) की. शहद प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला चिपचिपा सा मीठा पदार्थ है. यह केवल मधुमक्खियों द्वारा ही बनाया जा सकता है. शहद का प्रयोग आदिकाल से औषधि और धार्मिक कार्यों के लिए किया जा रहा है. पंचकर्म में भी शहद का प्रयोग विशेष रूप से होता है. पूजा की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ "पंचामृत" बिना शहद के बन ही नहीं सकती. ऐसा मानते हैं कि, देवी ने महिषासुर का वध करते समय बार बार शहद का पान किया था. ज्योतिष में शहद का सम्बन्ध बृहस्पति से होता है , कुछ हिस्सा सूर्य और मंगल का भी पाया जाता है.