कुंडली में मंगल राहु एक साथ हों तो अंगारक योग बनता है यह योग प्रचंड दुर्घटना , शल्य चिकित्सा और रक्त सम्बन्धी गंभीर समस्या देता है. इस योग के होने पर पारिवारिक सम्बन्ध भी काफी ख़राब होते हैं . अगर यह योग कुंडली में हो तो मंगलवार का उपवास रखें. हर मंगलवार को कुमार कार्तिकेय की उपासना करें .