scorecardresearch

सुगंध के प्रयोग के नियम और सावधनियां क्या हैं, पूजा स्थान, शिक्षा स्थान और काम के स्थान पर कैसे करें सुगंध का प्रयोग ? जानिए Shailendra Pandey से

सुगंध का सही प्रयोग एकाग्रता बढ़ा सकता है और अवसाद जैसी बीमारियों को दूर कर सकता है. प्राकृतिक सुगंध और फूलों की सुगंध का प्रयोग करना चाहिए. विद्यार्थियों और अविवाहितों को चंदन की सुगंध का प्रयोग करना चाहिए. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए लोबान जलाने की सलाह दी गई. कार्यक्रम में 12 राशियों का दैनिक राशिफल, एक लकी टिप और एक सक्सेस मंत्र भी बताया गया.