scorecardresearch

नवरात्रि में धन प्राप्ति के सरल उपाय क्या हैं ? राशि अनुसार जानें Shailendra Pandey से

शैलेंद्र पांडेय इस वीडियो में बता रहे हैं कि नवरात्रि में धन प्राप्ति के उपाय क्या हैं. पंडित जी के अनुसार मेष सिंह या धनु राशि वालों जातकों के पास सामान्यतः इनके पास धन तो होता है. परन्तु धन प्राप्ति के लिये काफी संघर्ष भी करना पड़ता है. धन के लिए इनको नवरात्रि में देवी की पूजा लाल फूलों से करनी चाहिये. साथ ही नियमित रूप से देवी की आरती करनी चाहिये. नवरात्रि के अलावा मंगलवार को देवी की उपासना अवश्य करें.