scorecardresearch

Astro: क्या हैं शनि को प्रसन्न करने के उपाय और मंत्र जाप की विधि?जानिए

शनि देव के मन्त्रों का जाप कोई भी कर सकता है, चाहे वो स्त्री हो या पुरुष. शनि देव के मंत्रो का जाप पूर्व-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके करना उत्तम होगा. जाप का सही समय संध्या काल का होगा या मध्य रात्रि का रुद्राक्ष या रक्त चन्दन की माला शनि-देव के मंत्र जाप के लिए उत्तम होती है. घर में बिलकुल भी उनका चित्र न लगाएं , बेहतर होगा मानसिक रूप से याद करके ही मंत्र जाप करें. मंत्र जाप के पूर्व अपने गुरु या भगवान शिव को अवश्य याद करें ,तब मंत्र जाप करें - कोई भी गृहस्थ व्यक्ति काले वस्त्र धारण करके मंत्र जाप न करे, बेहतर होगा कि श्वेत वस्त्र या आसमानी वस्त्र धारण किया जाए.