scorecardresearch

Budh Grah: बुध के शुभ योग कौन से हैं और इनके प्रभाव क्या हैं, जानिए सबकुछ

बुध जब कन्या या मिथुन राशी में हो तब "भद्र" योग बनता है. परन्तु यह योग लग्न से केंद्र में होना चाहिये. इससे व्यक्ति धनवान और अत्यंत बुद्धिमान बनता है. इससे व्यक्ति को खूबसूरती , वाणी , बुद्धि और चतुराई का वरदान मिलता है. भद्र योग वाले वाले व्यक्ति वाणी के क्षेत्र में और अभिव्यक्ति के क्षेत्र में पाये जाते हैं. इस योग वाले लोग आर्थिक क्षेत्रों में भी उच्च पदों पर पाये जाते हैं. इन लोगों को अपनी बुद्धि का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.