scorecardresearch

क्या है अनफा योग और इसका प्रभाव क्या होता है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह हो तो अनफा योग बनता है परन्तु यह ग्रह सूर्य, राहु या केतु नहीं होना चाहिये. इस योग के होने से व्यक्ति को जीवन में खूब सारी सुख सुविधा मिलती है. व्यक्ति खूब सारी यात्राएँ करता है और अत्यंत व्यवहार कुशल होता है. अनफा योग के होने से व्यक्ति राजनीति में भी सफलता पा जाता है. इस योग के होने पर एक चांदी का कडा जरूर धारण करें - घर को ख़ास तौर से शयन कक्ष को साफ़ सुथरा रक्खें - घर में फूल और फूलों की सुगंध का प्रयोग करें.