scorecardresearch

Astro: शुक्र राहु के योग का प्रभाव क्या है और इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए क्या करें? Shailendra Pandey से जानें

पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि क्या है शुक्र राहु का योग और इसक प्रभाव क्या है ? पंडित जी के अनुसार यह जीवन के सुख को घटा देता है, व्यर्थ की चिंतायें बढ़ा देता है . अक्सर यह योग चरित्र को कमजोर कर देता है. इस योग के होने पर व्यक्ति को आँखों की, मूत्र विकार की और मधुमेह की समस्या हो सकती है. कभी कभी यह शरीर में गाँठ भी पैदा हो जाती है. इसके कारण व्यक्ति धर्मभ्रष्ट हो जाता है, अपयश की संभावना बन जाती है. पुरुष की कुंडली में अगर यह योग हो तो वैवाहिक जीवन नरक हो जाता है.