scorecardresearch

देवी की महिमा क्या है और सामान्य पूजा का तरीका क्या है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

देवी की उपासना सृष्टि में सबसे पहले आरंभ हुई. देवी की पूजा मुख्य रूप से शक्ति की पूजा मानी जाती है. दुनिया का सारा धन, संपत्ति और समृद्धि देवी के ही अधीन है. देवी की कृपा से ही सारी दुनिया को धन की प्राप्ति होती है. माँ लक्ष्मी से धन , माँ दुर्गा से शक्ति , माँ अन्नपूर्णा से अन्न , और माँ ललिता से वैभव की प्राप्ति होती है. देवी हर रूप में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. देवी की उपासना दो तरीकों से की जाती है. सामान्य पूजा और तांत्रिक पूजा.