scorecardresearch

क्या है आरती का महत्व और क्या है आरती करने के नियम ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

आरती के महत्व की चर्चा सर्वप्रथम "स्कन्द पुराण" में की गयी है. आरती हिन्दू धर्म की पूजा परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है. किसी भी पूजा पाठ , यज्ञ , अनुष्ठान के अंत में देवी-देवताओं की आरती की जाती है. आरती की प्रक्रिया में , एक थाल में ज्योति और कुछ विशेष वस्तुएँ रखकर भगवान् के समक्ष घुमाते हैं. थाल में अलग अलग वस्तुओं को रखने का अलग अलग महत्व होता है. पर सबसे ज्यादा महत्व होता है , आरती के साथ गाई जाने वाली स्तुति का जितने भाव से आरती गाई जायेगी उतना ही ज्यादा यह प्रभावशाली होगी.