scorecardresearch

Devi Kavach का महत्व क्या है और इसका पाठ किन दशाओं में विशेष लाभकारी है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

देवी कवच का उपदेश ब्रह्मा जी ने श्री मार्कण्डेय ऋषि को किया था. इस कवच में अपूर्व शक्ति है. इसमें देवी के विभिन्न नामों और शक्तियों का उल्लेख है. इसके पाठ से व्यक्ति हर प्रकार से सुरक्षित हो जाता है. अकाल मृत्यु, तन्त्र मन्त्र, मुकदमे आदि बाधाओं से बचा रहता है. यहाँ तक कि इसका पाठ मनचाही वस्तुओं की प्राप्ति भी करा देता है.