अंक 07 एक बहुत रहस्यमयी अंक है. इस अंक का स्वामी केतु है, कुछ लोग इसको नेपच्युन का अंक भी मानते हैं. इस अंक के पास रहस्य और अंतर्ज्ञान की अद्भुत क्षमता होती है. इस अंक वाले लोग यात्रा, लेखन, मीडिया और मैनेजमेंट के क्षेत्र में खूब सफल होते हैं. इनको जीवन में अगर सही दिशा न मिले तो ये ये अवसाद में भी चले जाते हैं.