scorecardresearch

Phulera Dooj 2025: क्या है फुलेरा दूज का महत्व और इस पर्व को मनाने की विधि ? जानिए पंडित शैलेंद्र पांडेय से

फुलेरा दूज मुख्यतः वसंत ऋतु से जुड़ा त्यौहार है. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों को अच्छा बनाने के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है. यह भी वर्ष का अबूझ मुहूर्त है, इस दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. मुख्य रूप से इस पर्व में श्रीराधा कृष्ण की पूजा होती है. जिनकी कुंडलियों में प्रेम का अभाव हो, उनको इस दिन पूजा जरूर करनी चाहिए. वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए भी इस दिन पूजा की जा सकती है. इस बार फुलेरा दूज का संयोग 01 मार्च को बन रहा है.