scorecardresearch

Shani Pradosh Vrat 2024: क्या है Sawan के शनिवार का महत्व और शनि प्रदोष व्रत, जानिए पूजा विधि और महाउपाय

किस्मत कनेक्शन (Kismat Connection) में आज पंडित शैलेंद्र पांडेय (Shailendra Pandey) सावन (Sawan) के अंतिम शनिवार और शनि प्रदोष (Shani Pradosh Vrat 2024) के बारे में बताएंगे. पंडित जी के अनुसार सावन के महीने के अधिष्ठाता भगवान शिव हैं जो कि शनिदेव के गुरु हैं. सभी ग्रहों और समय को नियंत्रित करने के कारण उनको महाकाल कहा जाता है. शनि की कुदृष्टि और पीड़ा से केवल भगवान शिव या उनके अंशावतार हनुमान जी ही बचा सकते हैं.