scorecardresearch

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा की तिथि का महत्व क्या है और इस दिन किन बातों का रखें ख्याल ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

शरद ऋतु की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है , इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है . चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण, सोलह कलाओं से युक्त होता है . इस दिन चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है, जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों देती है. प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था.