scorecardresearch

इस बार Navratri के अष्टमी और नवमी तिथि का मामला क्या है और महिमा क्या है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

इस बार नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 पर आरम्भ हो रही है. अष्टमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 तक रहेगी. नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.07 पर आरम्भ हो जायेगी. चूंकि सप्तमी और अष्टमी तिथि एक साथ नहीं मनायी जा सकती. अतः 11 अक्टूबर को ही अष्टमी और नवमी तिथि का पालन किया जायेगा. अष्टमी तिथि की संधि पूजा 11 अक्टूबर को होगी. नवमी तिथि की रात्रि पूजा भी 11 अक्टूबर को की जायेगी.