इस बार नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 पर आरम्भ हो रही है. अष्टमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 तक रहेगी. नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.07 पर आरम्भ हो जायेगी. चूंकि सप्तमी और अष्टमी तिथि एक साथ नहीं मनायी जा सकती. अतः 11 अक्टूबर को ही अष्टमी और नवमी तिथि का पालन किया जायेगा. अष्टमी तिथि की संधि पूजा 11 अक्टूबर को होगी. नवमी तिथि की रात्रि पूजा भी 11 अक्टूबर को की जायेगी.