scorecardresearch

घर की आलमारियों से किस्मत का क्या संबंध है? जानिए Shailendra Pandey से

कपड़ों की आलमारी मुख्य रूप से शुक्र से सम्बंधित है. इसको ठीक रखने से शुक्र हमेशा अच्छा रहता है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है. इस आलमारी को व्यवस्थित रखें. इस आलमारी में सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण और धन न रखे. इस आलमारी में महत्वपूर्ण कागज़ रख सकते हैं.