scorecardresearch

हाथ की उंगलियों का भाग्य से क्या है संबंध? Shailendra Pandey से जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय हाथों की अंगुलियों के बारे में बता रहे हैं.हाथ की सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठा अंगुली कहते हैं. यह अंगुली आपकी आर्थिक स्थिति और आपके बुद्धि का स्तर बताती है. यह अंगुली जितनी लम्बी होगी उतना ही व्यक्ति बुद्धिमान होगा और उच्च पद प्राप्त करेगा. यह अंगुली अगर छोटी हो या टेढ़ी मेढ़ी हो व्यक्ति को जीवन में काफी उतार चढ़ाव झेलने पड़ते हैं. अगर यह अंगुली गड़बड़ हो तो गणेश जी को दूब अर्पित करें.