आपकी हर इच्छा और कामना का एक रंग होता है. इनकी एक तरंग और सुगंध भी होती है. ये सबसे सटीक तरीके से फूलों के माध्यम से व्यक्त होते हैं. फूल हमारी श्रद्धा और भावना का प्रतीक भी हैं. अपनी कामना के अनुसार अगर फूलों का प्रयोग किया जाय तो कामनायें शीघ्र पूर्ण होती हैं.