कांच मुख्य रूप से शुक्र से सम्बन्ध रखता है. पर इसके अलग अलग रंग इसको अन्य ग्रहों से भी जोड़ते हैं. इसके अंदर के रंग इसके प्रभाव में अंतर पैदा करते हैं. कांच जितना ही ज्यादा पारदर्शी होगा उतना ही ज्यादा शुक्र के निकट होगा. कांच की वस्तुओं का प्रयोग शुक्र पर सीधा असर डालता है.