scorecardresearch

Falgun Maas 2025: फाल्गुन मास का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व क्या है ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

फाल्गुन का महीना हिन्दू पंचांग का अंतिम महिना है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन है. इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना कहा जाता है. इस महीने से धीरे धीरे गरमी की शुरुआत होती है , और सर्दी कम होने लगती है. बसंत का प्रभाव होने से इस महीने में प्रेम और रिश्तों में बेहतरी आती जाती है. इस महीने से खान पान और जीवनचर्या में जरूर बदलाव करना चाहिए. मन की चंचलता को नियंत्रित करने के प्रयास करने चाहिए. इस बार फाल्गुन मास 13 फरवरी से 14 मार्च तक रहेगा.