Astro: बुध त्वचा को नवीन और अच्छा बनाये रखता है. इसके अलावा मंगल और सूर्य भी त्वचा से संबंध रखते हैं. मेष मिथुन और कन्या राशि भी त्वचा से जुड़ी हुयी राशियाँ मानी जाती हैं. बुध की त्वचा की समस्या मे त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं. कभी कभी त्वचा रूखी और खराब सी हो जाती है.