scorecardresearch

आलस्य में किन ग्रहों की भूमिका होती है और लगातार आलस्य रहता हो तो क्या करें? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

कुंडली का तीसरा छठवां और ग्यारहवां भाव पराक्रम का होता है. इन भावों के मजबूत होने पर व्यक्ति कर्मठ होता है. जबकि इन भावों के कमजोर होने पर व्यक्ति आलसी हो जाता है. शनि कमजोर हो तो आलस्य की सम्भावना ज्यादा होती है. अग्नि तत्व के कमजोर होने पर भी व्यक्ति के अंदर आलस्य आ जाता है. चन्द्रमा और शुक्र भी आलस्य में बड़ी भूमिका निभाते हैं.