scorecardresearch

कौन हैं Maa Kalratri, क्या है इनका स्वरूप और वरदान पाने के लिए कैसे करें पूजा ? जानिए सबकुछ पंडित Shailendra Pandey से

मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरुप हैं , जो काफी भयंकर है. इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और काँटा है और इनका वाहन है गधा. परन्तु ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं , अतः इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करनेके लिए इनकी उपासना अत्यंत शुभ होती है. इनकी उपासना से भय,दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है. इनकी उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का ( तंत्र मंत्र) असर नहीं होता. ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है.