scorecardresearch

Surya Ka Rashi Parivartan: सूर्य के राशि परिवर्तन से किसकी बढ़नी वाली हैं मुश्किलें और किसकी समस्याएं होंगी दूर ? जानिए पंडित Shailendra Pandey से

Surya Ka Rashi Parivartan: सूर्य देव 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति सबसे कमजोर होती है. इस बार सूर्य बुध के साथ हो जायेंगे. सूर्य से अष्टम भाव में बृहस्पति, छठवें भाव में चन्द्र राहु और द्वादश भाव में केतु होंगे. यह स्थिति आम जनमानस के लिये बहुत अच्छा नहीं है. सूर्य इतनी कमजोर स्थिति में 16 नवंबर तक रहेंगे.