scorecardresearch

INS Tarini: दुनिया की चक्कर लगाएगी 'INS तारिणी', गोवा से शुरू होगा हैरतअंगेज सफर...देखिए ये खास रिपोर्ट

समंदर की लहरों को जिसने हमसफर बना लिया हो उसके सामने चुनौतियां खुद ही घुटने टेक देती हैं. सेलिंग बोट से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए तैयार भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों ने ये साबित कर दिया है. ये दो सैन्य अधिकारी 2 अक्टूबर को 8 महीने की हैरतअंगेज यात्रा पर निकलेंगी. ये यात्रा अनगिनत चुनौतियों से भरी होगी। लेकिन इन दोनों अधिकारियों ने लहरों का सामना करने की पूरी तैयारी कर ली है.