Aero India 2025: बेंगलुरू के आसमान में आज हिंदुस्तान के शौर्य और पराक्रम की गूंज सुनाई दे रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत की. चार दिनों तक चलने वाले इस एयर शो में पूरी दुनिया हिंदुस्तान की हवाई ताकत की मिसाल देखेगी. आज इस एयर शो की शुरुआत में वायुसेना के ताकतवर हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. कार्यक्रम की शुरुआत में तीन MI 17 हेलिकॉप्टरों के साथ हुई। इनके बाद ALH, हेलिकॉप्टरों ने आसमान में अपनी रफ्तार दिखाई. जैगुआर, सुखोई 30 MKI, तेजस के साथ साथ हिंदुस्तान में बने ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने भी यहां अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया.