scorecardresearch

Delhi Pollution: दिल्ली में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, दो दिनों तक प्राइमरी स्कूल बंद, GRAP -3 लागू होने के बाद निजी निर्माण कार्यों पर रोक

देश की राजधानी दिल्ली की हवा बदली-बदली सी है. धुएं की चादर चारों और छाई हुई है. ये धुआं ऐसा कि, जिसने लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. आंखों में जलन और सीने में चुभन की शिकायत लोग कर रहे है. कोहरे की चादर की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और कुछ मीटर बाद साफ दिखाई देना बंद हो गया. सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं और उनमें बैठे लोग बेबस हैं. ये हाल अकेले दिल्ली का नहीं है. बल्कि दिल्ली और उसके आस पास के शहरों के अलावा मुंबई का भी कुछ ऐसा ही हाल है. ऐसे में लोग ये पूछ रहे हैं कि उन्हें साफ हवा का हक कब मिलेगी. कब वो खुलकर वॉक करने जा पाएंगे. कब वो खुले आसमान के नीचे बैठकर योग कर पाएंगे. आखिर कब तक बच्चे मैदान में खेलने निकल पाएंगे.

The level of pollution in Delhi has reached dangerous levels. Orders have been given to close primary schools for two days. Watch the Video to know more.