scorecardresearch

जोरों पर Amarnath Yatra की तैयारियां, CRPF और NDRF के जवानों ने शुरू की ट्रेनिंग

अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. देश भर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को अमरनाथ यात्रा के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम और सीआरपीएफ भी इस ऑपरेशन का हिस्सा होगी. इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी. कोरोना की वजह से पिछले दो साल यात्रा संभव नहीं हो सकी थी. लिहाजा इस बार जब यात्रा होने जा रही है तो माना जा रहा है कि श्रद्धालु बड़ी तादाद में बाबा बर्फानी के दर्शन को जाएंगे. देखें लंचटाइम.

The preparations for the Amarnath Yatra have begun. This year the Amarnath Yatra will start on June 30 and will conclude on August 11. NDRF, SDRF and CRPF have started their training. Watch this show to know more.