30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. कोरोना के चलते बीते दो साल अमरनाथ यात्रा बंद रही और अब इसे फिर से शुरू किया गया है. इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस बार तीन से चार गुना अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, क्योंकि आतंकवादी हमले का इनपुट मिला है. देखें लंचटाइम.
All the preparations of Amarnath Yatra that is set to begin from June 30, have completed. In view of terror threat, special security arrangements have been made this year.