scorecardresearch

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ की पवित्र गुफा में पूर्ण स्वरूप में नजर आए बाबा बर्फानी, 29 जून से शुरू होगी यात्रा

जल्द ही भोलनाथ के भक्तों को इंतजार खत्म होने वाला है. 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. पवित्र गुफा में स्वयंभू शिवलिंग ने पूर्ण आकार ले लिया है. बाबा के इस भव्य और दिव्य स्वरुप की तस्वीर के दर्शन मात्र से भक्त धन्य हो रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Amarnath Yatra is going to start from 29th June. Just 25 days before the start of the Yatra, the picture of Baba Barfani has come out. The Shivling made of ice has taken its complete shape.