scorecardresearch

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने किया मैराथॉन का आयोजन

भारतीय सेना की ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मैराथन का आयोजन किया गया. 'फिट इंडिया' मूवमेंट के रूप में और राष्ट्रीय मैराथन सर्किट पर राजौरी की मान्यता को सुविधाजनक बनाने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया था. मैराथन के बाद प्रतियोगियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और 'फिनिशर' पदक के साथ 4 लाख रुपये नकद के पुरस्कार प्रदान किए गए.

A marathon was organized by the Indian Army in Rajouri district of Jammu and Kashmir on Sunday. It is being told that this marathon was organized to facilitate the recognition of Rajouri as a ‘Fit India’ movement and on the national marathon circuit.