scorecardresearch

UP Election Phase 4: सुबह से सुस्त रही वोटिंग की रफ्तार, देखें पोलिंग बूथों का हाल

UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. चौथे चरण के रण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है. आज उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है जिसमें कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पीलीभीत लखीमपुर, लखनऊ और रायबरेली जैसी सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि अभी तक इन 9 जिलों मे वोटिंग की शुरुआत बेहद सुस्त रही है. लखनऊ में राजनाथ सिंह और मायावती ने अपना मतदान किया और साथ ही लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की. देखें पोलिंग बूथों पर कैसा है माहौल.

The voting for the fourth phase of Uttar Pradesh Assembly elections 2022 is underway across 59 assembly seats of 9 districts. Take a glimpse of various polling stations.