Baba Bageshwar Hindu Ekta Padyatra: आज बाबा बागेश्वर की यात्रा के अंतिम दिन पदयात्रा की शुरुआत 2 घंटा पहले हो गई. क्योंकि ओरछा का राजा राम मंदिर दोपहर 1 बजे बंद होता है. इसलिए बाबा की टीम ने ये फैसला किया... ताकि वक्त पर यात्रा ओरछा पहुंच सके और वहां पर तय कार्यक्रम तय समय पर पूरा हो सके. यात्रा में बाबा के स्वागत में भक्तों की भीड़ जगह जगह खड़ी थी... तो महिलाएं यात्रा के साथ कलश लेकर चलना चाहती थी वो भी इंतजार करती दिखीं. पदयात्रा में साथ चल रहे भक्तों का उत्साह भी अपने चरम पर दिख रहा है. ओरछा में यात्रा के समापन को लेकर भव्य आयोजन हो रहा है. यहां पर यूपी के बाहुबली नेता राजा भैया भी पहुंचे हैं.