scorecardresearch

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अलर्ट पर है आपदा प्रबंधन विभाग, NDRF की और 6 टीमों को बुलाया गया

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात बन गए हैं. राज्य के 13 जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. कोसी गंडक जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सैलाब रिहायशी इलाकों को अपनी चपेट में ले चुका है. नेपाल से पानी छोड़े जाने से मुश्किल और बढ़ी है. गांव के गांव जलमग्न नजर आ रहे हैं. बिहार के सुपौल की ये तस्वीर है, जिसमें दिख रहा है कि सैलाब अपने साथ मिट्टी को काट कर ले गया. कई गांवों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. मुजफ्फरपुर में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं.