scorecardresearch

बर्फीली ठंड में भी बॉर्डर पर चौकस, चप्पे-चप्पे पर BSF की पैनी नजर

कड़ाके की ठंड हो या घना कोहरा, हर हालात में हर चुनौती से निपटने के लिए बीएसएफ के जवान मुस्तैद रहते हैं. इन जवानों के जज्बे के सामने दुश्मन हिमाकत करने से भी घबराता है. हर मौसम में ये जवान इसी तरह मुस्तैद रहते हैं. गश्त ऐसी की दुश्मन इस इलाके में साजिश रचने की हिमाकत नहीं कर पाता. बीएसएफ के ये जवान दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को तैयार है. राष्ठ्र रक्षा के लिए इन जवानों का संकल्प ही देश की सीमाओं को हर खतरे से महफूज रखता है.

BSF soldiers guard the country's crucial borders 24X7 even in severe cold and dense fog. Watch this how to know more about this story.